
गर्मियों का मौसम (Summer Season) आते ही घरों में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर (AC) की खपत तेजी से बढ़ जाती है। ऐसे में बिजली का मीटर भी तेजी से दौड़ने लगता है, जिससे लोगों को हर महीने भारी-भरकम बिजली बिल का सामना करना पड़ता है। आम धारणा है कि इस बढ़ते बिजली बिल के पीछे सिर्फ AC जिम्मेदार होता है, लेकिन हकीकत ये है कि कुछ छोटी-छोटी लापरवाहियां और आदतें भी इस समस्या को और बढ़ा देती हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे असरदार उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप गर्मियों में अपने बिजली बिल को कंट्रोल कर सकते हैं और घर का बजट संतुलित रख सकते हैं।
यह भी देखें: गर्मी में फोन चार्जिंग के बाद होता है ओवरहीट? अपनाएं ये 5 आसान टिप्स और बचाएं डिवाइस को नुकसान से
गर्मियों में बिजली का बिल (Electricity Bill) एक आम समस्या है, लेकिन कुछ आसान और व्यवहारिक उपाय अपनाकर इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। केवल एसी ही नहीं, बल्कि फ्रिज, टीवी और अन्य छोटे उपकरण भी इस खर्च में बड़ी भूमिका निभाते हैं। जरूरत है तो बस थोड़ी सी जागरूकता और सावधानी की, जो न केवल आपके बजट को राहत देती है बल्कि पर्यावरण संरक्षण (Environmental Protection) में भी सहायक होती है।
फ्रिज को दीवार से सटाकर न रखें
रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) एक ऐसा उपकरण है जो 24 घंटे चलता है और गर्मियों में इसकी मांग और उपयोग दोनों बढ़ जाते हैं। लेकिन अधिकतर लोग इसे दीवार से बिल्कुल सटा कर रख देते हैं, जिससे पीछे से निकलने वाली गर्मी पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाती। इससे कंप्रेशर पर अधिक दबाव पड़ता है और बिजली की खपत भी ज्यादा होती है। बेहतर होगा कि फ्रिज को दीवार से कम से कम डेढ़ फीट की दूरी पर रखें और उसे सर्दियों की तरह फुल मोड पर चलाने के बजाय मीडियम या स्लो मोड पर रखें। इससे फ्रिज की क्षमता पर असर नहीं पड़ेगा और बिजली की भी बचत होगी।
यह भी देखें: EPF vs PPF vs NPS: जानिए इन तीनों निवेश विकल्पों में क्या है फर्क और कौन-सा है आपके लिए बेस्ट
बेवजह जलते इंडिकेटर भी बढ़ाते हैं खर्च
घर की वायरिंग करते समय बहुत से लोग कमरों में इंडिकेटर लगवाते हैं, जिनका उपयोग केवल यह जानने के लिए होता है कि बिजली आ रही है या नहीं। लेकिन ये छोटे-छोटे इंडिकेटर लगातार जलते रहते हैं और बिजली की खपत करते हैं। खासतौर पर पुराने लाल फिलामेंट वाले इंडिकेटर करीब 5 वॉट के होते हैं। अगर किसी घर में ऐसे 10 इंडिकेटर लगे हैं तो वह दिनभर में करीब 1 यूनिट बिजली खपत कर सकते हैं। ऐसे में इन्हें हटवाकर या एलईडी इंडिकेटर से बदलकर बिजली बचाई जा सकती है।
टीवी को रिमोट से नहीं, पावर से बंद करें
अक्सर देखा गया है कि लोग टीवी (TV) को रिमोट से बंद कर देते हैं, लेकिन स्विच को बंद नहीं करते। रिमोट से टीवी बंद करने पर उसकी स्क्रीन तो बंद हो जाती है लेकिन अंदर के फंक्शन्स यानी हार्डवेयर एक्टिव रहते हैं जो बिजली की खपत करते हैं। इस स्टैंडबाय मोड से भी महीनेभर में अच्छी-खासी यूनिट खर्च हो सकती है। इसलिए टीवी देखने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें।
यह भी देखें: Aadhaar Card में एड्रेस फ्री में अपडेट कराना है? जानिए घर बैठे प्रोसेस और किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
AC से जुड़ी गलतियां जो बिजली बिल बढ़ाती हैं
गर्मियों में सबसे ज्यादा बिजली की खपत एयर कंडीशनर यानी AC करता है। लेकिन कुछ सामान्य सावधानियों के जरिए इसके बिल को भी नियंत्रित किया जा सकता है।
- AC हमेशा कमरे के आकार के अनुसार ही चुनें। अगर छोटे कमरे के लिए 1 टन का AC पर्याप्त है, तो 1.5 या 2 टन का लेने से अनावश्यक बिजली खर्च होगी।
- AC का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें। तापमान जितना कम करेंगे, कंप्रेसर उतना तेज चलेगा और बिजली की खपत भी उतनी ही बढ़ेगी।
- अगर आप लंबे समय तक AC वाले कमरे में हैं, तो AC को लगातार चलाने की बजाय जब कमरा ठंडा हो जाए तब कुछ देर के लिए बंद कर दें। इससे बिजली की खपत कम होगी।
- रात को सोते समय AC के टाइमर का इस्तेमाल करें ताकि वह एक निश्चित समय बाद अपने आप बंद हो जाए। इससे नींद में खलल नहीं पड़ेगा और बिजली की बचत भी होगी।
- समय-समय पर AC की सर्विसिंग करवाना न भूलें। डस्ट और गंदगी की वजह से AC की कूलिंग एफिशिएंसी कम हो जाती है, जिससे ज्यादा समय तक चलाना पड़ता है और बिल बढ़ता है।
यह भी देखें: PM Awas Gramin Yojana 2025: अपना नाम लिस्ट में ऐसे करें चेक – स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस यहां देखें
स्मार्ट एप्लायंसेज और हैबिट्स से करें कंट्रोल
आज के समय में Energy Efficient Appliances और Smart Plugs जैसे उपकरणों का इस्तेमाल करके भी बिजली की खपत को कम किया जा सकता है। Smart Timer या Wi-Fi Switches से आप उन उपकरणों को कंट्रोल कर सकते हैं जो अक्सर भूलवश चालू रह जाते हैं। इसके अलावा, LED बल्ब्स का इस्तेमाल, दिन में प्राकृतिक रोशनी का भरपूर उपयोग और अनावश्यक उपकरणों को बंद रखने की आदत डालकर भी बिजली बिल में कमी लाई जा सकती है।
1 thought on “AC ही नहीं, ये चीजें भी बढ़ाती हैं बिजली का बिल! गर्मियों से पहले समझ लें ये काम की बातें”