
Bank Holidays का असर इस बार देशभर में बैंकिंग सेवाओं पर खासा देखने को मिलेगा। अगर आप भी अपने बैंक से जुड़े जरूरी काम इस हफ्ते निपटाने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा सतर्क हो जाइए। अप्रैल महीने में बैंक की लंबी छुट्टियों के चलते शुक्रवार के बाद सीधे मंगलवार को ही बैंक खुल पाएंगे। इस दौरान देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे, जिससे चेक क्लियरेंस, DD और इन-ब्रांच ट्रांजेक्शन जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
यह भी देखें: अपने आधार से परिवार वालों का आधार करना है लिंक? यहां जानिए आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
शनिवार से शुरू होगी बैंक की लंबी छुट्टी
इस बार अप्रैल महीने की छुट्टियां एक क्रम में आई हैं। 12 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है, जिसके चलते बैंक सभी जगह बंद रहेंगे। 13 अप्रैल को रविवार का साप्ताहिक अवकाश रहेगा। यह सामान्य वीकेंड अवकाश है, लेकिन इसके तुरंत बाद 14 अप्रैल को देशभर में कई राज्यों में अलग-अलग त्योहारों और विशेष अवसरों के चलते बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल को ये अवसर बनेंगे बैंक अवकाश का कारण
सोमवार, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, केरल में विषु, असम में बिहू और तमिलनाडु में तमिल नववर्ष जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों की वजह से बैंक अवकाश रहेगा। इससे देश के अलग-अलग क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी।
आरबीआई ने दी क्षेत्रीय शाखाओं की जानकारी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की वेबसाइट के अनुसार, कुछ विशेष क्षेत्रीय कार्यालयों में 14 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे। इसमें भोपाल, कोहिमा, नई दिल्ली, रायपुर, शिलांग और शिमला जैसे क्षेत्रीय ऑफिस शामिल हैं। इन क्षेत्रों के बैंक ब्रांच सामान्य रूप से कार्य करेंगे। लेकिन इनके अलावा देश के अन्य हिस्सों में शुक्रवार के बाद बैंक सीधे 16 अप्रैल मंगलवार को ही खुलेंगे।
यह भी देखें: क्या आपके शहर में पड़ रही है लू? IMD ऐसे करता है हीटवेव की भविष्यवाणी – घर बैठे ऐसे करें चेक
15 और 16 अप्रैल को भी रहेंगी कुछ ब्रांच बंद
आरबीआई की सूचना के अनुसार, अगरतला रीजनल ऑफिस के अंतर्गत आने वाले बैंक 15 अप्रैल को बंद रहेंगे। वहीं गुवाहाटी रीजनल ऑफिस में आने वाले बैंक 15 और 16 अप्रैल को बंद रहेंगे। इसके अलावा ईटानगर और शिमला रीजनल ऑफिस के तहत आने वाली शाखाएं भी 15 अप्रैल को अवकाश पर रहेंगी।
बैंकिंग सेवाओं पर दिखेगा असर
लंबे अवकाश के चलते बैंकिंग सेवाओं जैसे चेक क्लियरेंस, डिमांड ड्राफ्ट, सैलरी प्रोसेसिंग और अन्य इन-ब्रांच सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में आरबीआई और बैंकिंग संस्थानों की ओर से पहले ही ग्राहकों और कॉर्पोरेट हाउस को सलाह दी गई थी कि अपने जरूरी कार्य 11 अप्रैल तक निपटा लें। इससे आगे कोई भी काम कराने में देरी हो सकती है।
यह भी देखें: MP के कर्मचारियों को मिलेगा डबल प्रमोशन का फायदा? सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि, इस दौरान डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, ATM और UPI सेवाएं चालू रहेंगी। लेकिन इनका उपयोग करते समय ट्रांजेक्शन स्लो होने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता, खासकर जब सर्वर लोड बढ़ जाता है।
छुट्टियों से पहले ही कर लें जरूरी काम
अगर आपका कोई जरूरी ट्रांजेक्शन, EMI पेमेंट या डॉक्यूमेंट सबमिशन बाकी है, तो तुरंत पूरा कर लें। 12 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक की छुट्टियां कई जरूरी कामों को टाल सकती हैं। बिजनेस हाउस को भी सलाह दी गई है कि सैलरी प्रोसेसिंग, बिल पेमेंट और ट्रांसफर जैसे कार्य समय से पहले निपटा लें।
2 thoughts on “Bank Holidays Alert: लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक! काम निपटाने में होगी बड़ी परेशानी”