
ABHA Card Process को लेकर सरकार ने बड़ी सुविधा दी है जिससे अब बिना आधार कार्ड के भी लोग अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट यानी आभा कार्ड बनवा सकते हैं। भारत सरकार ने साल 2018 में स्वास्थ्य क्षेत्र को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज मुहैया कराया जाता है।
स्वास्थ्य भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है और Ayushman Bharat Yojana इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। इस योजना का लाभ देश के करोड़ों लोग पहले ही उठा चुके हैं, और अब सरकार इसका दायरा और भी बढ़ा रही है। इसी के तहत अब ABHA Card यानी Ayushman Bharat Health Account कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं रहा। जिनके पास आधार नहीं है, वो भी सरल प्रक्रिया के जरिए आभा कार्ड बनवा सकते हैं।
क्या है आभा कार्ड और क्यों है यह जरूरी?
आभा कार्ड यानी ABHA (Ayushman Bharat Health Account) कार्ड डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड्स को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की एक सरकारी पहल है। इसकी मदद से किसी भी व्यक्ति की स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी एक डिजिटल हेल्थ आईडी के जरिए सुरक्षित की जाती है। मरीजों को इससे यह लाभ होता है कि वे देश के किसी भी कोने में इलाज करवाते समय अपनी मेडिकल हिस्ट्री और रिपोर्ट्स डॉक्टर के साथ साझा कर सकते हैं।
आभा कार्ड के जरिए अस्पतालों, डॉक्टरों और मरीजों के बीच एक पारदर्शी और तकनीकी जुड़ाव बनता है, जिससे इलाज में तेजी आती है और मेडिकल रिकॉर्ड्स खोने की आशंका नहीं रहती।
बिना आधार कार्ड कैसे बनाएं आभा कार्ड?
अब बात करते हैं उस प्रक्रिया की जिसकी मदद से बिना आधार कार्ड के भी आप अपना ABHA Card बनवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/ पर जाना होगा।
वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको “Create ABHA Number” के विकल्प पर क्लिक करना है। चूंकि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आपको “Create Your ABHA Number using Driving License” पर क्लिक करना होगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास होना चाहिए क्योंकि इसी के जरिए आपकी पहचान सत्यापित की जाएगी।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर एक OTP आएगा। OTP वेरीफाई करने के बाद अगली स्क्रीन पर आपको अपनी बेसिक जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे नाम, जन्मतिथि, जेंडर आदि। ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को भी एंटर करना होगा, जो कि वैलिड होना चाहिए।
इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपका आभा नंबर यानी ABHA Number जनरेट हो जाएगा। इसी ABHA Number के जरिए आप अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य में किसी भी अस्पताल या डॉक्टर से इलाज करवाते समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ?
आभा कार्ड का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक को एक यूनिक हेल्थ आईडी देना है। हालांकि इसका सबसे ज्यादा लाभ उन लोगों को मिलेगा जो सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत आते हैं। खासकर वे लोग जिनकी सालाना आय कम है या जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, उनके लिए ये योजना बेहद लाभकारी साबित हो रही है।
अब तक करोड़ों लोगों ने इस योजना के तहत फ्री इलाज का फायदा उठाया है और अब आभा कार्ड की सुविधा इसे और अधिक सुलभ बना रही है। सरकार का लक्ष्य है कि 2025 तक देश के अधिकांश नागरिकों को डिजिटल हेल्थ कार्ड की सुविधा मिल जाए।
क्या बिना ड्राइविंग लाइसेंस बन सकता है कार्ड?
अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है, तो अभी फिलहाल यह विकल्प सीमित हो सकता है। हालांकि भविष्य में सरकार इसके लिए पैन कार्ड, वोटर आईडी या अन्य डॉक्यूमेंट्स के विकल्प भी देने की योजना बना सकती है। इसलिए अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, तो आप नजदीकी CSC (Common Service Centre) पर जाकर सहायता ले सकते हैं।
डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम
ABHA Card की यह प्रक्रिया डिजिटल इंडिया-Digital India मिशन को और मजबूती देती है। जहां पहले मेडिकल डेटा का रिकॉर्ड रखना मुश्किल होता था, वहीं अब एक क्लिक में यह जानकारी सुरक्षित और एक्सेसिबल हो रही है। इससे न केवल मरीजों को सुविधा होगी, बल्कि हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए भी इलाज में आसानी होगी।