
High Security Number Plate (एचएसआरपी) को लेकर प्रदेश में हलचल तेज हो गई है। जैसे-जैसे अंतिम तिथि 15 अप्रैल नजदीक आई, वाहन मालिकों की भीड़ जिला परिवहन कार्यालयों में उमड़ पड़ी है। सबसे बड़ी समस्या मोबाइल नंबर अपडेट न होने की सामने आई, जिसके चलते वाहन चालकों को बार-बार आरटीओ दफ्तर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
यह भी देखें: B.Ed करने वालों के लिए बड़ी अपडेट! NCTE ने ब्रिज कोर्स किया अनिवार्य – जानें किन शिक्षकों पर लागू होगा नया नियम
इस समस्या को देखते हुए रायपुर समेत सभी जिलों में अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं, जहां पर मोबाइल नंबर अपडेट किए जा रहे हैं। रायपुर के कलेक्ट्रेट, रावांभाठा और पंडरी स्थित सिटी सेंटर में विशेष काउंटर संचालित हो रहे हैं।
2019 से पहले के वाहनों में अनिवार्य हुआ एचएसआरपी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत एक अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों में High Security Number Plate लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम Central Motor Vehicle Act के अंतर्गत लागू किया गया है।
परिवहन विभाग के मुताबिक प्रदेशभर में लगभग 80 लाख वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें से करीब 50 लाख वाहन 2019 से पहले के हैं। अब तक 82,000 वाहनों में एचएसआरपी प्लेट लग चुकी है, जबकि 38,000 वाहन पंजीकृत हो चुके हैं। इसके बावजूद अब भी लगभग 32 लाख वाहनों में एचएसआरपी लगाना बाकी है।
यह भी देखें: UP में दुकान खोलना हुआ आसान! नए नियम से मकान मालिकों को भी मिलेगी राहत – जानें क्या बदला
पुराने वाहन हो चुके सड़कों से बाहर
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगभग आठ लाख पुराने वाहन, जो 20 साल से ज्यादा पुराने हो चुके हैं या जर्जर अवस्था में हैं, अब सड़कों पर नहीं दिखते। ऐसे में एचएसआरपी लगाने की प्रक्रिया को लेकर विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है।
ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन
एचएसआरपी के लिए आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वाहन मालिक https://www.cgtransport.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जिला परिवहन कार्यालय या अधिकृत परिवहन सेवा केंद्रों पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
एचएसआरपी प्लेट लगाने की जिम्मेदारी रोसमार्टा सेटी और रियल मेजान इंडिया लिमिटेड कंपनियों को सौंपी गई है।
यह भी देखें: Ration Card होगा कैंसिल अगर नहीं किया ये काम! तय तारीख से पहले निपटा लें ये जरूरी प्रक्रिया
निर्धारित शुल्क की जानकारी
परिवहन विभाग ने एचएसआरपी के लिए विभिन्न वाहनों पर शुल्क तय किया है। दोपहिया, ट्रैक्टर व ट्रेलर के लिए यह राशि जीएसटी सहित ₹365.80, तीन पहिया के लिए ₹427.16, हल्के मोटर वाहन व पैसेंजर कार के लिए ₹656.08 से ₹705.64 के बीच है। सभी भुगतान डिजिटल मोड से किए जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, जिन मोटर वाहनों का पंजीकरण एक अप्रैल 2019 से पहले हुआ है, उन पर एचएसआरपी इंस्टॉल कराने के लिए ₹100 अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है।
एचएसआरपी की विशेषताएं
एचएसआरपी एक विशेष एल्यूमिनियम प्लेट होती है, जिस पर क्रोमियम आधारित होलोग्राम और एक यूनिक लेजर कोड होता है। यह प्लेट नॉन-रिमूवेबल स्नैप ऑन लॉक के जरिए वाहन पर लगाई जाती है, जो एक बार टूट जाने के बाद दोबारा नहीं जुड़ सकती। इसका मुख्य उद्देश्य वाहन की सुरक्षा बढ़ाना और चोरी या धोखाधड़ी की घटनाओं को कम करना है।
यह भी देखें: Robert Vadra की दौलत देख उड़ जाएंगे होश! जानिए सोनिया गांधी के दामाद के पास कितनी संपत्ति है
क्यों जरूरी है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट?
High Security Number Plate की मदद से वाहन की पहचान आसान होती है और यातायात प्रबंधन बेहतर होता है। इसके अलावा, दुर्घटना की स्थिति में वाहन की जानकारी तुरंत प्राप्त की जा सकती है। पुलिस के लिए ई-चालान प्रणाली को प्रभावी ढंग से लागू करने में भी यह सहायक साबित होती है।
विभाग की अपील: जल्द कराएं एचएसआरपी इंस्टॉल
परिवहन विभाग ने सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर एचएसआरपी इंस्टॉल करवा लें, जिससे किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई या जुर्माने से बचा जा सके।
1 thought on “HSRP Deadline Alert: 15 अप्रैल है आखिरी मौका, मोबाइल OTP न आया तो नहीं लगेगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट?”