
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन अप्रैल 2025 की Answer Key जारी होते ही एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। जेईई मेन-JEE Main जैसे राष्ट्रीय स्तर के एग्जाम में त्रुटियां सामने आना न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि एजेंसी की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करता है।
Answer Key आने के बाद गहराया विवाद
Answer Key और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स अपलोड होते ही कोटा के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट कोचिंग सेंटर के स्टूडेंट्स ने Physics, Chemistry और Mathematics में कुल 9 सवालों को लेकर आपत्ति जताई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ये मुद्दा केवल छात्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि कई बड़े कोचिंग संस्थानों के Subject Experts ने भी इन दावों का समर्थन किया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि फिजिक्स के 4, केमिस्ट्री के 3 और मैथ्स के 2 सवालों में फैक्ट्स से जुड़ी बड़ी गलतियां हैं। ये सामान्य टाइपो या टेढ़े-मेढ़े सवाल नहीं हैं, बल्कि कॉन्सेप्ट लेवल की चूकों का उदाहरण हैं, जो JEE Main जैसे कंपेटिटिव एग्जाम के मानकों के विपरीत है।
सोशल मीडिया पर गूंजा विरोध
छात्रों के इस गुस्से को सोशल मीडिया पर जमकर अभिव्यक्ति मिल रही है। ट्विटर (अब X) पर @kamathpramod ने लिखा, “नेशनल लेवल के एग्जाम में बेसिक गलतियां हों, यह स्वीकार्य नहीं। अगर NTA इन्हें ठीक नहीं करता तो यह लाखों उम्मीदवारों के साथ अन्याय होगा।”
वहीं @kajalmishra2002 ने अपनी निराशा जताते हुए कहा, “महीनों की तैयारी के बाद ये मिलता है? Physics, Chemistry और Maths तीनों में गलतियां!”
कई यूजर्स और कोचिंग एक्सपर्ट्स ने NTA से जवाबदेही तय करने और स्वतंत्र ऑडिट की मांग की है।
पुरानी गलतियों की पुनरावृत्ति
यह पहली बार नहीं है जब NTA की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं। पिछले साल CUET 2024 में तकनीकी गड़बड़ियों के मामले सामने आए थे, वहीं NEET-UG की आंसर की में भी स्पष्ट त्रुटियों के चलते हंगामा हुआ था।
अब जब स्टूडेंट्स और संस्थान दोनों ही NTA के आधिकारिक स्टेटमेंट का इंतजार कर रहे हैं, तब तक छात्रों में असमंजस और चिंता का माहौल है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर यदि भरोसा न रहे, तो उम्मीदवारों की तैयारी और आत्मविश्वास दोनों प्रभावित होते हैं।